news-details
महाराजगंज

विधायक ने चौपालों के माध्यम से विकास कार्यों की दी जानकारी


महराजगंज। मंगलवार को सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के घुघली मंडल के बासपार नूतन, लक्ष्मीपुर, अमावा, भैंसी, गंगराई और परसिया गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की विस्तार से जानकारी दी। विधायक ने बताया कि गांव-गांव तक सड़कें बन रही हैं, हर घर को बिजली-पानी मिल रहा है और किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने भी चौपाल के दौरान सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने की पुष्टि करते हुए आभार जताया।
विधायक कन्नौजिया ने कहा कि उनका संकल्प है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और क्षेत्र का हर गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़े। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जागरूक रहकर अधिकतम योजनाओं का लाभ उठाएं और प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार, मंडल प्रभारी प्रदीप उपाध्याय, अजय पटेल, वीरेंद्र लोहिया, मान सिंह, अवधेश प्रजापति, रमाशंकर चौधरी सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments