ठूठीबारी मित्र राष्ट्र नेपाल नवलपरासी जिले के सरावल गांव पालिका के पास मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सशस्त्र पुलिस टीम ने एक बड़ी मात्रा में अवैध तस्करी के मोबाइल फोन और एक भारतीय नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद किया है इस सम्बंध में नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल के डीएसपी यज्ञमान सऊद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फोन तस्करी के जरिए लाई जा रही हैं। इसके तत्काल सशस्त्र पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग कर सरावल गांव पालिका के समीप चेकिंग शुरू कर दी । इस दौरान उन्हें 40 एप्पल आईफोन, 48 एंड्रॉयड पोको मोबाइल फोन और एक भारतीय नंबर प्लेट की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद हुई सभी सामानों को जब्त कर लिया गया पकड़े गए सभी मोबाईल फोन को महेशपुर भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया पुलिस ने तस्करी से बरामद समान की जांच शुरू कर रही लेकीन तस्कर भागने में सफल हो गया। बरामद किए गए मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल की कुल कीमत लगभग 32 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई अवैध तस्करी और सीमा पार के अपराधों के खिलाफ नेपाल के सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी की जा रही है।
( 0 ) - Comments