ठूूूूठीबारी। खैरहवां जंगल गांव स्थित हनुमान मंदिर स्थल के पास शुक्रवार की शाम एक वृद्ध बंदर जाकर अपना प्राण त्याग दिये जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुआ तो लोगों की भीड़ जुट गई। शनिवार को ग्रामीणों ने हरी राम नाम का जाप करते मृत बंदर को कफन से लपेट मंदिर समीप दफन कर दिया। इस दौरान भग्गन चौहान, हरेंद्र चौहान, विनोद गुप्ता, लोरिक, रामनरेश, अर्जुन, अरबिंद,
( 0 ) - Comments