महराजगंज। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने गुरुवार को साहूजी महाराज नगर अंतर्गत चमरहिया टोला क्षेत्र का दौरा कर सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की स्थिति और रैन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र की साफ-सफाई को और बेहतर बनाने, खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तत्काल दुरुस्त कराने तथा रैन बसेरे में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली और जल्द समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नगर की जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनता से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर सफाई लिपिक लाल बहादुर, सफाई नायक इंद्राशन, कार्यालय सहायक संदीप सहानी, ऋषभ दुबे, संजय निषाद समेत स्थानीय वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
( 0 ) - Comments