भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित रूपनदेही जिले के बेलहिया इलाके में बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई। नौतनवा निवासी 17 वर्षीय युवक सैल अंसासी की 'एक्वा पार्क' नामक स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा दोपहर के समय हुआ जब सैल तैराकी कर रहा था। तैरते वक्त अचानक वह पानी में डूब गया, जिसके बाद पार्क के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए भीम अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद पार्क में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस पूरे मामले को लेकर नेपाल पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।इस सम्बन्ध में रूपनदेही जिले के एसपी प्रदीप बहादुर झेत्री ने भी इस घटना पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि 6 फीट लंबा युवक सामान्य गहराई वाले स्विमिंग पूल में कैसे डूब गया, यह सवाल कई संदेह खड़े करता है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है कि यह सामान्य हादसा था या इसके पीछे कोई लापरवाही अथवा साजिश है।स्वजन और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त है। स्विमिंग पूल की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।
( 0 ) - Comments