ठूठीबारी नेपाल राष्ट्र के नवल परासी प्रहरी पुलिस ने दिन रविवार को गस्त के दौरान चेकिंग के क्रम में वड़ा नं 6 मधवलिया सरावल गांव पालिका के समीप भारतीय क्षेत्र से तस्करी के जरिए नेपाल भेजे जा रहे पिकअप पर लदी 70 बोरी चीनी के साथ जितेंद्र कोहार निवासी वड़ा नं 3 नन्दपुर प्रतापपुर गांवपालिका को गिरफ्तार किया। प्रहरी नायब उपरीक्षक वीर दत्त पंत ने बताया कि बरामद चीनी मय पिकअप समेत आरोपी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु महेशपुर भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया।
( 0 ) - Comments