ठूूूूठीबारी। भारतीय सीमा क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल ले जाया गया भारी मात्रा में हुक्का फ्लावर्ड नेपाल पुलिस ने बरामद किया है। गस्त के दौरान नेपाल पुलिस
नवलपरासी जिले के
बर्दघाट सुस्ता पश्चिम सुस्ता गाउँपालिका वडा नं.३ बिनटोल स्थित रास्ते में कस्टम की चोरी कर अवैध तरीके से भारत से नेपाल ले जाया गया लावारिस हालत में हुक्का बार में प्रयोग करने होने वाले अफजल फ्लावर्ड 19 बोरा में 38 कार्टून बरामद हुआ। जिसका अनुमानित कीमत नौ लाख चौवालिस हजार बताया गया इस संबंध में नवलपरासी सूचना अधिकारी डीएसपी बीर दत्त पन्त ने बताया की लावारिस हालत में बरामद समाग्री को अग्रिम कार्यवाही के लिए महेशपुर भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
( 0 ) - Comments