news-details
महाराजगंज

गंडक नहर की क्षमता बढ़ाने के लिए नेपाल के ऊर्जा मंत्री ने किया उद्घाटन


रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता 
ब्यूरो /महराजगंज 
 
नेपाल-भारत के बीच 65 साल पहले गंडक परियोजना का हुआ था समझौता 
 
ठूूूूठीबारी।गंडक नहर की क्षमता विस्तार का नेपाल के ऊर्जा मंत्री ने उद्घाटन कर किसानों को सौगात दिया है। पड़ोसी मुल्क नेपाल पश्चिम नवलपरासी में गंडक नहर सिंचाई परियोजना की क्षमता का विस्तार किया गया है जिसके उद्घाटन के लिए कार्यक्रम के आयोजन में पहुंचे नेपाल के जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री दीपक खड़का और प्रतिनिधि सभा बिनोद चौधरी ने संयुक्त रूप से पश्चिम नहर सिंचाई परियोजना के तहत सेटिंग बेसिन का उद्घाटन किया। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की गंडक नहर क्षमता विस्तार होने से बरसात के दिनों में बाढ़ आने की समस्या से निजात मिलेगी। 65 साल पहले नेपाल-भारत के बीच हुए गंडक परियोजना समझौते पर भारतीय पक्ष के साथ नेपाल सरकार बंधों की मजबूती व विस्तार के लिए बातचीत की आवश्यकता को बताया। प्रतिनिधि सभा सदस्य बिनोद चौधरी ने कहा की नेपाल गंडक पश्चिमी नहर 35 करोड़ की लागत से ढाई साल में पूरा हो चुका है। सेटिंग बेसिन के निर्माण के बाद अब नहर में रेत जाना बंद हो जाएगी जिससे नहर को अपनी पूरी क्षमता से सिंचाई करने में मदद मिलेगी।

  • Tags

You can share this post!

author

Raj Kumar Gupta

By Reporter Bhaiya

Reporter Bhaiya

( 0 ) - Comments

Leave Comments