news-details
महराजगंज

थाना समाधान दिवश में अफसरों ने सुनी फरियादी की शिकायत

Advertisement

ठूठीबारी इंडो नेपाल सीमा पर स्थित थाना कोतवाली शनिवार के दिन थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल दो मामले दर्ज किए गए। इन दोनों मामलों को समाधान के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। इस दिन की कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार, नायब तहसीलदार राजेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार, दिव्य प्रकाश मौर्य और हल्का लेखपाल दीपक कुमार पाण्डेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।थाना समाधान दिवस में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मिलकर मामलों की गहराई से समीक्षा की और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए। दोनों मामलों की विवेचना के दौरान विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। राजस्व विभाग की टीम ने भूमि विवाद और अन्य संबंधित मुद्दों की जांच की, जबकि पुलिस टीम ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था से संबंधित पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार ने बताया कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं का त्वरित निपटारा करना और नागरिकों की समस्याओं को सुनना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित होगा और मामलों का समाधान जल्दी और प्रभावी तरीके से होगा। नायब तहसीलदार राजेश कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच कर उचित समाधान प्रदान करेगा। समाधान दिवस की सफलता में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही, जिन्होंने मिलकर प्रशासनिक और कानूनी मामलों का निस्तारण सुनिश्चित किया।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments