news-details
महराजगंज

जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 75 जनशिकायतो में 15 शिकायत मौके पर निस्तारण

Advertisement

निचलौल/निचलौल तहसील सभागार में आज जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें कुल 75 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 15 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारणकर दिया गया। अवशेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें और सुनिश्चित करें कि वादियों को दौड़ना न पड़े।जिलाधिकारी ने भूमि विवाद के प्रकरणों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण कर प्रकरणों को सही ढंग से निर्वाहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण शिकायत सुनिश्चित किया जाएगा।सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, उपजिलाधिकारी निचलौल मुकेश सिंह,तहसीलदार निचलौल राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रशांत प्रकाश श्रीवास्तव राजस्व पटवारी सहित जिलास्तरीय और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments