news-details
महाराजगंज

भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, मिठौरा व गोसदन में रोपे गए हजारों पौधे


महराजगंज। जिले में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत मिठौरा और गोसदन मधवलिया में बुधवार को भव्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण शासन द्वारा नामित शासकीय प्रतिनिधि, मा. उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी गिरीश चन्द्र मिश्रा एवं सचिव नगरीय विकास अनुज कुमार झा ने किया।

निरीक्षण के दौरान मा. विधायक सिसवा, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम हरखोड़ा में हरिशंकरी पद्धति से पौधरोपण किया गया। स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। मा. उपाध्यक्ष ने कहा कि पौधों की सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि लगाए गए पौधों की समय-समय पर देखभाल करें।
मा. विधायक सिसवा ने वृक्षारोपण को जनअभियान बताते हुए आमजन से सक्रिय भागीदारी की अपील की। बीडीओ मिठौरा राहुल सागर ने बताया कि अमृत सरोवर के किनारे एकता वन विकसित किया गया है, जहां 350 से अधिक पौधे लगाए गए।
इसके बाद सभी अधिकारी गोसदन मधवलिया पहुंचे, जहां अमृत वन के तहत लगभग 5000 पौधे रोपे गए। निरीक्षण के दौरान मा. उपाध्यक्ष और नोडल अधिकारी ने गोसदन परिसर का भ्रमण कर पशुशाला, वर्मी कंपोस्ट पिट, गोकास्ट आदि कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने गायों को गुड़, चना व केला खिलाया और वर्मी कंपोस्ट के परीक्षण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीएन सिंह, पीड़ी रामदरश चौधरी, एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य, बीडीओ निचलौल शमा सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
 

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments