news-details
महाराजगंज

रोड पर गंदा पानी बहने से ग्रामीणों में आक्रोश 


 
रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता 
ब्यूरो/महराजगंज 
 
 ठूठीबारी निचलौल तहसील ब्लॉक क्षेत्र के ठूठीबारी स्थित टीचर कॉलोनी और आस-पास के क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश की लहर नजर आ रही है। नालियां पूरी तरह से जाम हैं और गंदा पानी सड़कों पर बहने से आवागमन दुर्लभ हो गया है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं की गई है, जिसके कारण न सिर्फ बदबू फैली हुई है, बल्कि मक्खी-मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही के कारण केंद्र सरकार की ‘स्वच्छ भारत मिशन’ योजना यहां धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है। जलजमाव और गंदगी की वजह से विशेष रूप से आने जाने वाले स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस गंभीर स्थिति को लेकर टीचर कॉलोनी के रंजीत वर्मा, रविकांत जाटव (प्रधानाचार्य), अभय मोदनवाल, गोलू मोदनवाल, सुनील वर्मा, पीयूष मद्धेशिया, चंदन मद्धेशिया, किशन मद्धेशिया, गोलू वर्मा, देवव्रत पांडे, आत्मा पांडे सहित अन्य स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है और जल्द से जल्द सफाई कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नालियों की सफाई नहीं कराई गई, तो पंचायत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

  • Tags

You can share this post!

author

Raj Kumar Gupta

By Reporter Bhaiya

Reporter Bhaiya

( 0 ) - Comments

Leave Comments