महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के धरमपुर चौराहे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। वह अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के हरपुर मझार निवासी 56 वर्षीय शिवपूजन विश्वकर्मा उर्फ पुजारी शुक्रवार सुबह मोटरसाइकिल से कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ी नौनिया स्थित अपनी बेटी के घर जा रहे थे। धर्मपुर-पचरुखिया मार्ग से होते हुए जैसे ही वह जीएम मार्ग स्थित धर्मपुर चौराहे पर पहुंचे, तभी परतावल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची भिटौली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल परतावल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसर गया और पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
( 0 ) - Comments