हड़ियाकोट मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत
-सडक हादसे में बाइक चालक व बच्ची गंभीर रूप से घायलों को रेफर कर दिया।
फरेंदा। शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे बृजमनगंज थाना क्षेत्र के हड़ियाकोट मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक और 10 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक सवार परिवार सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के शीशवानिया विशुन गांव निवासी गणेश चौरसिया (26) अपनी पत्नी खुशबू (25), पड़ोसी महिला रीना (35) और पायल (10) पुत्री अशोक को बाइक पर बैठाकर हरियाकोट से फरेंदा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे हड़ियाकोट गांव के पास पहुंचे, एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में खुशबू और रीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पायल और बाइक चालक गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
( 0 ) - Comments