महराजगंज। नगर के गांधी नगर स्थित कॉस्मोपॉलिटन स्कूल में शनिवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगों के माध्यम से अपनी कल्पनाशक्ति और कला प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन को चार वर्गों ग्रुप ए, बी, सी और डी में बांटा गया था, जिससे सभी आयु वर्ग के छात्रों को समान अवसर मिल सके।
मुख्य अतिथि महेन्द्रनंद जायसवाल ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में ग्रुप ए में यूकेजी के प्रियंश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एलकेजी की कनिका द्वितीय और नर्सरी के स्पर्श गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप बी में कक्षा तीन की अर्चना कनौजिया ने प्रथम, अमित आर्य ने द्वितीय और कक्षा दो के गौरव चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में ग्रुप सी में कक्षा छह की अनुशका वर्मा प्रथम, अल्का द्वितीय तथा कक्षा चार की अवनी कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा पांच की प्रगति की कला को विशेष सराहना मिली। वहीं ग्रुप डी में कक्षा सात की कंचन नंदिनी ने प्रथम, कक्षा नौ की पूजा प्रजापति ने द्वितीय और कक्षा आठ की सोनाली शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्वेतानंद जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों की रचनात्मकता को निखारने में सहायक होती हैं। आयोजन में मनीष, सूरज, रत्नेश, मेराज, मंजू, मोनू, अनुराधा, दीपशिखा, सरिता, पूजा, आशा, नाजिया, रागिनी व पुनम सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments