ठूूूूठीबारी। एक कार का एक्सल टूट जाने से अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में जा पल्टी जिससे ड्राइवर चोटिल हो गया। ठूूूूठीबारी निचलौल मार्ग पर सोमवार की रात एक कार लोहरौली गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई
जिससे कार ड्राइवर सोनू उम्र30 चोटिल हो गया राहगीरों की मदद से चोटिल ड्राइवर को नजदीकी चिकित्सक के पास इलाज कराया गया। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की कार का एक्सल टूट जाने के वजह से कार गड्ढे में पलटने की बात ड्राइवर बता रहा है ड्राइवर को हल्की चोटें लगी है कोई हताहत नहीं हुआ है।
( 0 ) - Comments