news-details
महाराजगंज

वृक्षारोपण अभियान भावी पीढ़ियों को हमारी देन है: नोडल अधिकारी


महराजगंज। पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जनपद के वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता शासन द्वारा नियुक्त वृक्षारोपण नोडल अधिकारी एवं सचिव नगर विकास विभाग अनुज कुमार झा ने की। उन्होंने अभियान की तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए इसे जनअभियान के रूप में संचालित करने पर विशेष जोर दिया।

बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने नोडल अधिकारी का स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों को आवंटित लक्ष्य, स्थलों की स्थिति और पौधों की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा हुई। वन विभाग के डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र ने जानकारी दी कि जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से कुल 40,60,800 पौधे लगाए जाने हैं, जिसमें वन विभाग द्वारा 34 स्थलों पर 12 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गड्ढा खुदाई और पौध उठान का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा पौधारोपण प्रक्रिया प्रगति पर है।
जिला विकास अधिकारी बीएन कन्नौजिया ने बताया कि ग्राम्य विकास, पंचायतीराज और राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से 18,36,000 पौधे 3,240 स्थलों पर लगाने का लक्ष्य मिला है। नगर विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यान, औद्योगिक विकास व सहकारिता विभागों ने भी अपने-अपने लक्ष्य व तैयारियों से नोडल अधिकारी को अवगत कराया।
नोडल अधिकारी अनुज झा ने निर्देश दिया कि थीम आधारित पौधारोपण को प्राथमिकता दी जाए और सड़कों के किनारे पीडब्ल्यूडी द्वारा वीथि वृक्षारोपण किया जाए, जिससे सड़कों की शोभा बढ़े। कृषि विभाग को किसानों को फलदार व इमारती वृक्षों की प्रजातियां वितरित कर मेड़ों पर पौध लगाने हेतु प्रेरित करने को कहा गया। उन्होंने किसानों की सूची सीडीओ को सौंपने और यादृच्छिक सत्यापन के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।
ऊर्जा विभाग को बड़े बिजली उपभोक्ताओं तथा परिवहन विभाग को बड़े ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से पौधारोपण कराने की योजना बताई गई। शेष विभागों को भी अपने-अपने लाभार्थियों के जरिए अभियान में योगदान देने को कहा गया, ताकि इसे जनसहभागिता वाला कार्यक्रम बनाया जा सके।
नोडल अधिकारी ने यह भी कहा कि सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य को गंभीरता से लें और तैयारियों को रात तक पूरा कर लें। उन्होंने जिलास्तरीय समिति के माध्यम से पौधारोपण का क्रॉस सत्यापन कराने, निजी व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण की तस्वीरें मंगाने और प्रमुख कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पौधों की सुरक्षा को लेकर भी स्थानीय स्तर पर विशेष उपाय करने की जरूरत बताई।
नोडल अधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को हमारी सबसे अमूल्य देन है। सभी अधिकारियों को चाहिए कि वे अपने प्रयासों से इस महाअभियान को सफल बनाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवनीत गोयल, पीडी रामदरश चौधरी, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments