news-details
महाराजगंज

कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस प्रशासन, डीआईजी ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा


महराजगंज। श्रावण मास और आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एस. चनप्पा ने शनिवार को थाना ठूठीबारी क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर इटहिया का दौरा किया। नेपाल सीमा से सटे इस मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कांवड़ यात्री जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में सुरक्षा को लेकर प्रशासन पहले से सतर्क हो गया है।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी के साथ पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा भी मौजूद रहे। डीआईजी ने मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे लगाने और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, साफ-सफाई, पेयजल, छाया, मेडिकल सहायता, पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा की गई।
डीआईजी एस. चनप्पा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने प्रमुख चौराहों, बाजारों, सर्राफा दुकानों, बैंकों और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके अलावा कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित होटल और ढाबों की नियमित जांच करने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने तथा पूरे यात्रा मार्ग पर लगातार सतर्कता बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया।

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments