ठूठीबारी। भारत नेपाल सीमा पर बकरीद त्योहार को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान लोगो को शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि गांव से लेकर शहर तक सुरक्षा बलो द्वारा प्रशासन के होने का अहसास कराया गया। दिन शुक्रवार को ठूठीबारी कस्बे के नो मैन्स लैंड से प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। कस्बे के होते हुए मरचहवा , धरमौली, सड़कहवा, अराजी बैरिया आदि गांव में फ्लैग मार्च कर ग्रामीणों को आपसी भाई चारा, प्रेम , सद्भाव के साथ त्योहार मनाने आह्वान किया गया। इस दौरा किसी भी अराजक तत्वों द्वारा खलन डालने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।इस दौरान एसआई नवनीत नगर, अनुराग पांडेय, एसआई विक्की साह, एसआई दिनेश यादव, शिवम् यादव, मानिकचंद, नीलेश पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी व जवान मौजूद रहे
( 0 ) - Comments