महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के नदुआ बाजार स्थित बागापार–झनझनपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार रात करीब 9 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा पटेल ईंट उद्योग के सामने हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान अमरजीत वर्मा (32) निवासी बहेरवा, गुंजेश यादव (22) निवासी कोदईपुर बागापार, निखिल यादव (24) निवासी बरईठवा तथा प्रदुम्मन यादव (25) निवासी कोदईपुर थाना कोतवाली के रूप में हुई। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्रदुम्मन यादव को मृत घोषित कर दिया। अमरजीत की गंभीर हालत को देखते हुए पहले गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और फिर पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया। अन्य दो युवकों का इलाज जारी है।
प्रदुम्मन का शव मंगलवार को घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई विनय यादव मुंबई में काम करता है जबकि प्रदुम्मन खेती करता था। उसके परिवार में पत्नी सरिता, तीन वर्षीय बेटी रूही और चार माह का बेटा अंश है। माता माला देवी, पिता भगवंत यादव व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजनों ने रोहिन नदी स्थित चानकी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह व अन्य लोगों ने घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
( 0 ) - Comments