news-details
महाराजगंज

ग्राम चौमुखा में सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग


ग्राम चौमुखा में सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

-दशकों पुराने रास्ते को जबरन किया गया बंद, समाधान दिवस और थाने में शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

-ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की दी जा रही धमकी

महराजगंज। घुघली विकास खंड के ग्रामसभा चौमुखा में दशकों से उपयोग में लाए जा रहे सार्वजनिक रास्ते को कुछ लोगों द्वारा जबरन अवरुद्ध कर दिया गया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को तहसीलदार से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने रास्ता बंद कर दिया है और उसकी बेटियां ग्रामीणों को रास्ते से गुजरने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती हैं। इसको लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ था, जिसे पंचायत और समझौते के जरिए सुलझाया गया था, जिसमें रास्ते को पूर्ववत चालू रखने की सहमति बनी थी। बावजूद इसके अब फिर से रास्ता बाधित कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने समाधान दिवस और स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्राम प्रधान ने भी सुलह कराने की कोशिश की, परन्तु सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर रास्ता बहाल कराने व गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग की। इस दौरान रामप्रसाद, भगवंत प्रजापति, आशा, रघुराज, गीता, शिला, बिंदु आदि मौजूद रहे।

 

 

 

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments