ठूठीबारी कोतवाली परिसर में रक्षा बंधन का अयोजन ओम शांति व मानव सेवा संस्थान की ओर से एक खास कार्यक्रम किया जिससे की स्थानीय बहनों ने सभी पुलिस कर्मी के कलाइयों में राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। यह पहल भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती को दर्शाने के साथ-साथ समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना को बढ़ावा देती हैं कार्यक्रम की शुरुआत में, ओम शांति व मानव सेवा संस्थान की सदस्याओं ने थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों कलाइयों में राखी बांधी। इस दौरान,उन्होंने मिठाई खिला कर जवानों के स्वास्थ्य खुशहाली और लंबी उम्र की कामना की। यह भावना पुलिसकर्मियों को न केवल उनके कठिन काम के प्रति सम्मानित करने की थी, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समाज उनके प्रति कितना सम्मान और सराहना करता है।कार्यक्रम के दौरान ओम शांति संस्थान के लोगो ने थाना प्रभारी योगिंदर कुमार को एक विशेष बुके प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत सेवाओं की सराहना का प्रतीक है बल्कि समग्र पुलिस टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता की भी पहचान है। बुके प्राप्त करने के बाद, थाना प्रभारी ने सभी को बधाई दी और कार्यक्रम को पुलिस विभाग की पूरी टीम मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार,लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी महेन्द्र यादव, एसआई दिव्य प्रकाश, एसआई अनुराग पाण्डेय, एसआई दिनेश सिंह यादव,धर्मेद्र सिंह इन सभी ने कलाई मे राखी बधवाई
( 0 ) - Comments