ठूठीबारी कस्बा निवासी के युवक मोहम्मद रेहान ने अपनी धैर्य और संकल्प से 1100 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर अजमेर शरीफ पहुंचकर एक अभूतपूर्व मिसाल कायम की। इस यात्रा को पूरा करने में उन्हें कुल 45 दिन का समय लगा। इस दौरान उन्होंने कठिन रास्तों और मौसम की चुनौतियों का सामना किया, लेकिन उनकी आस्था और विश्वास ने उन्हें अंततः अजमेर शरीफ तक पहुंचने की प्रेरणा दी। बता दे कि ठूठीबारी समेत अलग अलग क्षेत्रो से 6 युवक पैदल यात्रा में शामिल हुए थे और तो अजमेर शरीफ की यात्रा उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय बन गया। यात्रा पूरी होने के बाद जब वह घर लौटे, तो उनका स्वागत जोरदार तरीके से किया गया। उनके माता-पिता इस सफलता से बेहद खुश थे और उनके घर लौटने पर खुशी का माहौल था। इस मौके पर उन्होंने अपने बेटे को फूल-माला पहनाकर स्वागत किए उनकी यात्रा के दौरान उनके साथ कई साथी भी जुड़े, जिन्होंने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रोत्साहित किया गया यात्रा के इस सफर में शामिल होने वाले प्रमुख लोग भी शामिल हुए गोल्डन साही, सवीन फातिमा, नसीमा फातिमा, मुस्कान खान, खुशी परवीन, ईश्वर जहां, राजकुमार चौधरी, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, साजन कुमार, विक्की कुमार गुप्ता, राजू कुमार मद्धेशिया, सुनील वर्मा, मुन्ना मद्धेशिया, जितेंद्र रौनियार, करन मोदनवाल, प्रकाश राज यादव, लाली सिंह, मौलाना असलम और रमजान मास्टर।आदि लोग मौजूद रहे
( 0 ) - Comments