ठूूूूठीबारी। कोतवाली क्षेत्र के जमुई कला गांव में शुक्रवार की रात एक विशाल अजगर सांप निकल गया देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई वहीं जमुई कला गांव निवासी वन्यजीव रक्षक रेस्क्यू टीम के युवक रामबचन साहनी,सत्यम पटवा, संदीप मौर्य मौके पर पहुंच अजगर सांप का रेस्क्यू कर एक बोरे में रख दिया। रेस्क्यू टीम के रामबचन साहनी ने बताया की शनिवार को मधवलियां रेंज के कठहवां पुल के पास जंगल में ले जाकर अजगर सांप को छोड़ दिया गया।
( 0 ) - Comments