बसपा की बैठक में संगठन को मजबूत करने का संकल्प
-बसपा के बैठक में कार्यकर्ताओं ने 2027 में सरकार बनाने का लक्ष्य तय किया।
महराजगंज। परतावल नगर पंचायत स्थित बंधन मैरेज हॉल में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारद कुमार राव ने की। इस अवसर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने और 2027 में सरकार बनाने का लक्ष्य तय किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी एवं गोरखपुर मंडल के मुख्य प्रभारी विजय प्रताप ने कहा कि संगठन ही पार्टी की रीढ़ है और भाजपा गरीब, दलित, पिछड़े व मजदूर विरोधी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने की अपील की। विशिष्ट अतिथियों में रामसूरत चौधरी व कमलेश गौतम शामिल रहे।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष तबारक हुसैन ने किया, जबकि जिला प्रभारी हरि प्रकाश निषाद और दीपलाल भारती ने संगठन विस्तार की दिशा में कार्य करने पर जोर दिया। बालमुकुंद, रमेश चंद्र गौतम, लालजी पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। अंत में कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर बसपा की नीतियों को पहुंचाने का आह्वान किया गया।
( 0 ) - Comments