news-details
महाराजगंज

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा सकुशल सम्पन्न,


महराजगंज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 रविवार को जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने संयुक्त रूप से प्रमुख परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज, लिटिल फ्लावर स्कूल, बिशप एकेडमी, श्री शिवजपत सिंह इंटर कॉलेज भिटौली एवं पंचायत इंटर कॉलेज परतावल सहित विभिन्न केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों की सुरक्षा, स्वच्छता, कंट्रोल रूम, क्लॉक रूम और सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों और तैनात मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए। किसी भी परीक्षार्थी को प्रतिबंधित सामग्री के साथ प्रवेश न मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, किसी भी प्रकार की समस्या पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस बल को गोपनीयता बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार, परीक्षा में कुल 7984 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3883 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 4101 अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 48.63 दर्ज किया गया। परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

  • Tags
  • #चौकसी#

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments