सदर सीएचसी टीम ने स्वास्थ्य सत्र का किया निरीक्षण, टीकाकरण और जांच पर विशेष जोर
-सरडीहा उपकेंद्र चौपरिया में हुआ स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस सत्र
-गर्भवती महिलाओं की सभी जरूरी जांच कराने पर दिया जोर
महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर की छाया में मंगलवार को एकीकृत ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस सत्र का आयोजन सरडीहा उपकेंद्र चौपरिया ब्लॉक सदर में हुआ। अपराह्न 12:30 बजे डिप्टी सीएमओ/अधीक्षक डॉ. केपी सिंह और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभगवत सिंह ने सत्र का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया।
सत्र का संचालन एएनएम रागिनी चौधरी कर रही थीं। मौके पर आशा कार्यकर्ता नगीना और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऊषा भी मौजूद रहीं। ड्यू लिस्ट में 22 बच्चों और 9 गर्भवती महिलाओं के नाम दर्ज थे, जिनमें से 4 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण व जांच तथा 10 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका था।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्देश दिया कि ड्यू लिस्ट के सभी लाभार्थियों को बुलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। गर्भवती महिलाओं की बीपी, वजन, मूत्र, हीमोग्लोबिन आदि की सभी आवश्यक जांचें की जाएं। साथ ही योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जाए।
एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देशित किया गया कि क्षेत्र के सभी लोगों का ‘आभा आईडी’ और पात्र लाभार्थियों का ‘आयुष्मान गोल्डन कार्ड’ अवश्य बनवाएं। बच्चों की जन्म के बाद 42 दिनों तक एचबीएनसी (होम बेस्ड न्यूबॉर्न केयर) की अनिवार्यता पर भी जोर दिया गया। एएनएम का आरसीएच रजिस्टर पूर्ण पाया गया।
( 0 ) - Comments