संगठनात्मक मजबूती पर केंद्रित रही साहू सामाजिक संगठन
महराजगंज। साहू सामाजिक संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर के गोरखपुर रोड स्थित एक वाटिका में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने की। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, समाज को संगठित करने और साझा लक्ष्यों की दिशा में कार्य करने को लेकर व्यापक चर्चा हुई। अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को एकजुट करना, संसाधनों का प्रभावी उपयोग और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना संगठन की प्राथमिकता है। आगामी वर्षों के लिए सदस्यता अभियान तेज करने, लक्षित कार्ययोजना बनाकर धन, जनशक्ति और अन्य संसाधनों के समुचित उपयोग की रणनीति तैयार करने पर भी विचार हुआ। साथ ही यह भी प्रस्ताव रखा गया कि कार्यकारिणी के तीन वर्ष पूर्ण होने पर नए व सक्रिय सदस्यों को स्थान दिया जाएगा, जिससे संगठन में नई ऊर्जा का संचार हो सके।
बैठक में गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा समाजहित में स्वास्थ्य, शिक्षा और उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से उदय राज गुप्ता, रामचरण गुप्ता, ब्रह्मानंद गुप्ता, रामदास गुप्ता, विनोद गुप्ता समेत कई सदस्य उपस्थित रहे
( 0 ) - Comments