news-details
महाराजगंज

वन स्टॉप सेंटर पर किशोरियों के लिए यौन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


महराजगंज। वन स्टॉप सेंटर, महराजगंज में केंद्र प्रशासक ऋचा मिश्रा के निर्देशन में नर्सिंग ऑफिसर नैना पटेल द्वारा आवासीय बालिकाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को यौन स्वास्थ्य, यौन शोषण और यौन संचारित रोगों (एसटीडी) के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में बालिकाओं को यौन संक्रमण से बचाव के उपायों और सुरक्षित व्यवहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

 
चर्चा का मुख्य विषय हेपेटाइटिस, सिफलिस, गनोरिया, एचआईवी और एड्स जैसे गंभीर यौन संचारित रोगों पर केंद्रित रहा। नैना पटेल ने बताया कि हेपेटाइटिस लीवर को प्रभावित करने वाला वायरल संक्रमण है, जो असुरक्षित यौन संबंधों, दूषित सुई या रक्त के माध्यम से फैल सकता है। सिफलिस और गनोरिया जैसे जीवाणु जनित रोगों के लक्षणों और उपचार के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। उन्होंने एचआईवी और एड्स के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि यह प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर करता है और समय पर उपचार न होने पर जानलेवा हो सकता है। 
 
बालिकाओं को यौन शोषण से बचाव के लिए सतर्कता बरतने, सुरक्षित यौन व्यवहार अपनाने और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जोर दिया गया। साथ ही, कंडोम के उपयोग और स्वच्छता के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में किशोरियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सवालों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने में रुचि दिखाई। 
 
ऋचा मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम किशोरियों को सशक्त बनाने और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वन स्टॉप सेंटर भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को जारी रखेगा, ताकि समाज में स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ सके।

  • Tags

You can share this post!

author

Prashant Mani Tripathi

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments