ठूठीबारी नगर के श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आध्यात्मिक आयोजन होने जा रहा है। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 6 जून 2025 को श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5 बजे राधा कृष्ण मंदिर से निशान शोभा यात्रा के साथ होगी। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों जैसे कोतवाली रोड और बस स्टैंड तिराहा से होती हुई नौतनवा रोड स्थित बिंदा मैरेज हॉल तक जाएगी। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे और श्री श्याम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो जाएगा।इस आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक गोयल ने बताया कि शोभायात्रा के पश्चात शाम 6 बजे से भजन अमृत वर्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें भक्ति संगीत की रसधारा बहेगी। इस अवसर पर भक्ति गायन के क्षेत्र में प्रसिद्ध गायिका दीपिका मिश्रा तथा गोण्डा से पधारे भजन गायक कुमार आदर्श अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देंगे।कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा इस कार्यकम में दीपू निगम, पवन सिंह, अश्वनी निगम, चंदन निगम,जीतू रौनियार,आदि लोग मौजूद
( 0 ) - Comments