news-details
महराजगंज

प्रधान पद के उपचुनाव में बहुआर खुर्द के श्यामसुंदर गुप्ता विजय घोषित

Advertisement

निचलौल तहशील में 6 अगस्त को ब्लॉक क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बहुआर खुर्द गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव हुआ। इस उपचुनाव की मतगणना 8 अगस्त को ब्लॉक सभागार में की गई। मतदान में कुल पांच उम्मीदवारों ने भाग लिया लिए थे जिनमें से श्यामसुंदर को सबसे अधिक 289 मत प्राप्त हुए और उन्हें ग्राम प्रधान पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। मतगणना परवेक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया को कैमरे की निगरानी में कराया और सभी बैलेट पेपर को उम्मीदवारों के एजेंटों के सामने दिखाकर गिना गया। सहायक खंड विकास अधिकारी विनय कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि मतगणना 8 अगस्त की प्रातः 8 बजे से शुरू हुई। मतगणना के परिणाम के अनुसार, श्यामसुंदर ने चुनाव चिन्ह 'करनी' को 289 मत प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अर्जुन (चुनाव चिन्ह 'अनाज ओसता हुआ किसान') को हरा कर श्यामसुंदर ने 92 मतों से विजय प्राप्त की। अन्य उम्मीदवारों में सत्यपाल सहानी (चुनाव चिन्ह 'कार') को 94 मत, बिंदु यादव (चुनाव चिन्ह 'इमली') को 10 मत और हारून (चुनाव चिन्ह 'किताब') को केवल 5 मत मिले। मतदान में कुल 863 मतदाता थे, जिनमें से 606 ने मतदान किया। इस दौरान 11 मत अवैध पाए गए, जिससे कुल 595 वैध मतों की गणना की गई। विजयी उम्मीदवार श्यामसुंदर को एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी शमा सिंह, और खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र सौंपा गया।शाम को नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्यामसुंदर को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद यादव, राधेश्याम मौर्या, रोशन मद्धेशिया, मुन्ना मद्धेशिया, सरफराज, अमरजीत यादव और अन्य समर्थकों द्वारा मिठाई खिलाकर और शुभकामनाएँ दी गईं। इस उपचुनाव में श्यामसुंदर की विजय ने उनकी जनप्रियता और समर्थकों का विश्वास जीत लिया
 

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments