news-details
महराजगंज

साहब...कस्बे में हुई बाइक चोरी का खुलासा कब?

Advertisement

एक माह के भीतर कोतवाली के महज चंद दूरियों पर हुई बाइक चोरी का सुराग लगाने में पुलिस नाकाम, गैर जनपद में हुई चोरियों के अनावरण कर पीठ थपथपा रही है पुलिस

 

महाराजगंज:शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने स्वाट, एसओजी और निचलौल पुलिस की मदद से पांच बाइक समेत एक अंतर्राष्ट्रीय शातिर चोर को पकड़कर खूब वाहवाही बटोरी लेकिन बीते दिनों थाना क्षेत्र में स्थानीय कस्बे में हुई लगातार तीन बाइक चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। 
भारत नेपाल के सीमा से सटे ठूठीबारी कस्बा नेपालियों का मुख्य बाजार है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की है लेकिन जब कस्बे के व्यापारियों के बाइक दिनदहाड़े चोरी हो जाते है तो विदेशी पर्यटक कैसे सुरक्षित होंगे, यह सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न है।एक अगस्त को दुकान से सामने से खड़ी बाइक, तो दूसरी बाजार के पास खड़ी बाइक तो तीसरी बाइक होटल के सामने से ही चोरी हो जाने के बाद व्यापारी दहशत में है।  
ऐसे में कोतवाली पुलिस बाइक चोरी का खुलासा तो दूर की बात अभी तक सुराग तक नही लगा पाई है। चोरी की वारदात के बाद पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस दिखावटी तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से छानबीन की कोशिशें तो भरपूर की गई लेकिन तीनों मामले में कुछ हासिल नहीं हुआ और पुलिस हाथ मलते रह गई।
इस बाबत क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि बाइक चोरी के खुलासे के लिए टीमें लगी हुई है।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments