ठूठीबारी । व्यापारी से फोन पर 6 लाख की फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में व्यापारी की शिकायत पर एसओजी व स्वाट टीम की मदद से पुलिस ने छः युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया क़स्बे के टीचर कालोनी निवासी सोनू निगम पुत्र श्रीनिवास निगम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे मेरे मोबाइल पर 9208664426 से फोन आता है और कहता है कि तुम्हारे परिवार को मारने के लिए मुझे 6 लाख रुपये मिले है। तुम अकेले पड़ियातल मंदिर पर आ जाओ
इसकी जानकारी किसी को मत देना । नही तो एके 47 से घर मे भी रहोगे तो मार देंगे अभी मैं तुम्हें मरना नही चाहता हूँ। तुम मुझसे मिल लो इसी में तुम्हारी भलाई है।जिसमे पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए एसओजी व स्वाट टीम की मदद से राजकुमार चौहान (18) पुत्र जितेंद्र चौहान निवासी मोहनापुर , जयहिंद साहनी (24)पुत्र धूरूप साहनी निवासी मंगलापुर , अजय साहनी (18)पुत्र लक्ष्मण साहनी निवासी मंगलापुर थाना बरगदवा
आशीष निगम उर्फ मोनू (27) पुत्र श्रीनिवास निगम निवासी ठूठीबारी, आकाश चौधरी (25)पुत्र बहादुर निवासी रामनगर , विशाल चौधरी (18) पुत्र रिंकू चौधरी निवासी किशुनपुर थाना ठूठीबारी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।
इस दौरान एसओजी प्रभारी योगेश सिंह, स्वाट प्रभारी अखिलेश , उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश मौर्य, हेड कांस्टेबल कैलाश द्विवेदी , धीरेंद्र मिश्रा, अनूप यादव , अंशुम यादव नीलेश पांडेय, मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments