news-details
महराजगंज

जंगल में पूजा पाठ के दौरान पेड़ गिरने से छह लोग घायल

Advertisement

निचलौल वन रेंज के जंगल बीच स्थित वनसत्ती माता मंदिर पर वृहस्पतिवार का कथा चल रहा था। जहां पर कुछ लोग बैठकर कथा सुन रहे थे। इसी बीच अचानक कथा सुन रहे लोगों पर एक पेड़ गिर गया। इस दौरान पेड़ के चपेट में आने से छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों में चीख पुकार  मच गई वही जंगल में आने जाने वाले लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीन घायलों की हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक मिश्रवलीया गांव निवासी एक परिवार की ओर से निचलौल वन रेंज के जंगलों के बीच से होकर गुजरने वाली बहुआर सड़क के किनारे स्थित वनसत्ती माता मंदिर स्थित है लोगो द्वारा कथा सुना जा रहा था। कुछ लोग पूजा पाठ के बगल में   बैठकर कथा सुन रहे थे। इसी बीच बगल में खड़ा एक सूखा  पेड़ बैठे लोगों के ऊपर गिर गया। बगल में बैठ लोग पेड़ के चपेट में आ गए इंदु (35), राधिका (30), खुशी (15) व वीरेंद्र गौड़ (30) निवासी मिश्रवलिया तथा रीता गौड (40) निवासी अहिरौली और रंभा (40) निवासी पिपराइच घायल हो गए हैं। वही घायल इंदु, राधिका और खुशी की हालत नाजुक बता रहे हैं जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments