news-details
महराजगंज

सीमावर्ती क्षेत्रों में डंप हो रहा तस्करी का सामान तस्कर लूट रहे मजा

Advertisement

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बुधवार दिन लक्ष्मीपुर खूर्द में एक बार फिर तस्करी का खेल उजागर हुआ। इस बार तस्करों ने बाजार के नाम पर 40 से 50 टैंपो का उपयोग करके करीब 1000 बोरी चावल लक्ष्मीपुर में डंप कर दिया। यह घटना तस्करी के नेटवर्क की ओर इशारा करती है, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों की मिलीभगत का संदेह भी उत्पन्न होता है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तस्करों ने चावल के अलावा चाइनीज लहसुन की तस्करी का भी काम जोरो पर हो रहा है। चाइनीज लहसुन नेपाल से भारत और भारत से नेपाल के बीच की सीमा पर तस्करी किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों की अनदेखी या मिलीभगत के कारण इस अवैध व्यापार को सुगम बनाने में मदद मिल रही है। बता दे की 
इस तस्करी से स्थानीय बाजार में अवैध रूप से सस्ते चावल और लहसुन की आपूर्ति हो रही है, और बाजार में ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है जो किसानों और व्यापारियों के लिए आर्थिक कठिनाइयों का कारण बन रहा है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस स्थिति की गंभीरता से नहीं ले रहे हैं 

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments