महराजगंज। इंडो-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सक्रिय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है। एसएसबी, आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने ठूठीबारी क्षेत्र के भरवलिया बांध रोड पर कार्रवाई करते हुए 35.53 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गड़ौरा निवासी धीरज पासवान (18) पुत्र सोमई पासवान के रूप में हुई है।
संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक काले रंग की बाइक से ब्राउन शुगर नेपाल ले जाने वाला है। सूचना के आधार पर भरवलिया पुल पर टीम ने घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद संदिग्ध हुलिए का युवक बाइक से आते दिखाई दिया, जिसे रोकने पर वह भागने लगा लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से 30 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मादक पदार्थ लोहरौली निवासी अनिकेश पुत्र प्रेम बहादुर ने नेपाल में सप्लाई के लिए दिया था, जहां इसकी भारी मांग है। आरोपी के पास से बाइक और एक अप्पो मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/23 में केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है। एसएसबी, आबकारी व पुलिस की टीम पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। मामले में अनिकेश समेत एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को भी झूलनीपुर एसएसबी टीम ने नेपाल बॉर्डर से 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ा था।
( 0 ) - Comments