news-details
महराजगंज

एसपी ने किया थाने का आकस्मिक निरीक्षण

Advertisement

निचलौल पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंदर मीणा ने थाना निचलौल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की। सबसे पहले, उन्होंने थाने के महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया, जिसमें प्रचलित मामलों की स्थिति, लंबित विवेचनाएं और थाने के कार्य प्रणाली का विश्लेषण किया और इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) और IGRS (इंटरनेट जनरल रजिस्ट्रेशन सिस्टम) पर किए जा रहे कार्यों की भी जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रजिस्ट्रेशन और डेटा अपलोड समय पर किया जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। उनका मानना था कि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से न हो

 

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments