महराजगंज। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्महिया चौराहे पर स्थित ड्यूटी पॉइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली, अनुशासन एवं सतर्कता की जांच की तथा उन्हें दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, पुलिस बल की कार्यक्षमता का मूल्यांकन करना तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करना रहा। कर्महिया चौराहा, जो कि निचलौल क्षेत्र का एक प्रमुख व व्यस्त चौराहा है, वहां की यातायात व्यवस्था, सुरक्षा स्थिति और अपराध नियंत्रण की समीक्षा की गई।
एसपी ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी ली और उनकी उपस्थिति, वर्दी व्यवस्था तथा ड्यूटी के प्रति सजगता की जांच की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कर्मी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व समयबद्धता से निभाएं। उन्होंने पुलिस बल को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, अपराध पर नियंत्रण रखने तथा आमजन से संवाद मजबूत करने के निर्देश दिए। श्रावण मास के चलते मंदिरों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसपी ने विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया।
( 0 ) - Comments