news-details
महाराजगंज

एसएसबी और नेपाल एपीएफ ने बार्डर जाना हाल


महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 66वीं वाहिनी के जवानों ने नेपाल एपीएफ (आर्म्ड पुलिस फोर्स) के जवानों के साथ संयुक्त लम्बी दूरी गश्त की। यह गश्त 66वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई के निर्देशन और द्वितीय कमान अधिकारी विप्लव दौलागजउ के नेतृत्व में की गई।गश्त बीओपी डंडा हेड से शुरू होकर बीओपी झिगंटी तक की गई, जिसमें दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने सीमा क्षेत्र में सतर्कता और समन्वय का प्रदर्शन किया। 

कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने बताया कि इस प्रकार की संयुक्त गश्त सीमा पार आपसी सहयोग और विश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए की जाती है। गश्त दल में सहायक कमांडेंट सिमरजीत सिंह, सहायक कमांडेंट गुलाब यादव, निरीक्षक अभिषेक कुमार यादव तथा नेपाल एपीएफ के निरीक्षक गोरख भंडारी सहित दोनों देशों के दर्जनों जवान शामिल रहे। 

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments