news-details
महाराजगंज

एसएसबी जवानों ने निकाली साइकिल रैली, कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि


महराजगंज। कारगिल विजय दिवस की स्मृति में रविवार को 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने साइकिल रैली निकालकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह रैली फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य लोगों को शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूक करना और राष्ट्रभक्ति का संदेश देना रहा।

रैली का नेतृत्व कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर ने किया। इस दौरान तीन अधिकारियों सहित कुल 85 जवानों ने अनुशासन और समर्पण के साथ हिस्सा लिया। रैली वाहिनी मुख्यालय से प्रारंभ होकर चौराहा, चौक रोड, रामपुर होते हुए पुनः मुख्यालय पर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में जवानों ने उत्साह, अनुशासन और फिटनेस का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिससे आमजन भी प्रेरित हुए। कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर ने बताया कि यह रैली केवल शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम नहीं है, बल्कि कारगिल के वीर शहीदों को नमन करने का एक सार्थक प्रयास भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में देशभक्ति की भावना प्रबल होती है और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा मिलती है।

  • Tags
  • #कारगिल विजय दिवस #

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments