news-details
महराजगंज

पुलिस अधिक्षक पहुचेे इटहिया शिव मंदिर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जायजा लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी

Advertisement

ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया में आयोजित मेल के दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने अचानक निरीक्षण के लिए पहुचे तो सुरक्षा व्यवस्था में हड़कंप मचा गई। पुलिस अधीक्षक के आगमन की खबर फैलते ही मेले में तैनात पुलिसकर्मियों में तनाव देखने को मिला। वे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का सघन निरीक्षण किए और साथ ही कई बिंदुओं पर निर्देश भी दिए। उसके बाद मेले का भ्रमण किए और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का भी बारीकी से देखा के बाद पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में विधि विधान से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। उनका यह कदम श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के बीच एक सकारात्मक सन्देश दिया इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से सोमवार को लगने वाली बड़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी सुरक्षा प्वाइंट्स पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी और मेला परिसर में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश के बाद पूरे मेले परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच हलचल मच गई। 
निचलौल थाना प्रभारी देवेद्र कुमार सिंह, परसामलिक थाना प्रभारी उमेश कुमार, मेला प्रभारी जयनारायण सिंह, पंडित मोनू तिवारी और पंडित मुन्ना गिरी भी उपस्थित रहे।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments