महराजगंज। मिठौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम नाथनगर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने कोटेदार संतीरा देवी पत्नी रामानंद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार नोटिस 15 जुलाई 2025 को जारी किया गया, जबकि कुछ दस्तावेजों में 17 जुलाई की तारीख दर्ज है। इस भ्रम पर सफाई देते हुए डीएसओ ने कहा कि प्रभावी तिथि 15 जुलाई ही मानी जाएगी।
बताया गया कि 14 जुलाई को आयोजित खुली बैठक में सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में संतीरा देवी को दोषी पाया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार उन्हें राशन नहीं दिया गया। प्रस्तुत सूची के अनुसार 37 कार्डधारकों के फिंगरप्रिंट सत्यापन के बावजूद उन्हें राशन नहीं मिला। इसके अलावा कुछ लोगों ने घटतौली की शिकायत भी की। विभाग ने इन बिंदुओं को जांच रिपोर्ट में शामिल कर लिया है। डीएसओ ने स्पष्ट किया कि कोटेदार को 15 दिन के भीतर जवाब देना होगा। यदि संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो कोटा निलंबन या निरस्तीकरण जैसी कठोर कार्रवाई की जा सकती है। मौके पर रामकेवल भारती, फिरोज अंसारी, सन्नी दुबे, शंभू भारती, राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।
( 0 ) - Comments