ठूूूूठीबारी। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष गर्मी की छुट्टीयों में कम्पोजिट व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को खेल -खेल के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में बिकास खंड निचलौल क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोबड़ा में प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक शिक्षामित्र शशिकला व विश्वम्भर पाठक द्वारा बच्चों को समर कैंप के माध्यम से नियमित योग, व्यायाम, शारीरिक शिक्षा, चित्रकला, स्मार्ट क्लास के साथ -साथ तमाम रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामानंद यादव ने बताया की नियमित विद्यालय को समय से खुलवाना व समर कैंप में उपस्थित बच्चों के मिड डे मील के तहत मौसमी फल, चना, टिक्की आदि का वितरण मेनू के अनुसार किया जा रहा है।
( 0 ) - Comments