गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था युवक का शव
ठूूूूठीबारी। ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी दिनेश यादव उम्र 40 गोरखपुर में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे मृतक के बड़े भाई उमेश यादव ने बताया की अभी तीन दिन पहले ही घर से परिवार के भरण पोषण के लिए गोरखपुर दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करने गये हुए थे। वृहस्पतिवार की शाम को अचानक उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर मानों पहाड़ जैसा दुख टूट पड़ा रोते बिलखते परिजन जब गोरखपुर पहुंचे तो दिनेश का शव मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ मिला। शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजन लेकर किशुनपुर गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। मृतक दिनेश की पत्नी मंशा तथा तीन बच्चे अमित (16), गोल्डी (14 )व धीरज (10) है।का रो-रो कर बुरा हाल है। मेडिकल कॉलेज के बाहर रखा हुआ था शव ठूूूूठीबारी। दिनेश यादव की मौत कब कैसे कहां हुआ किसी को इसकी जानकारी नहीं है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चौधरी ने बताया की मेडिकल कालेज में पूछताछ किया गया तो पता चला की दिनेश का शव मेडिकल कॉलेज के पास रखा हुआ मिला था ग्रामीण कायास लगा रहे हैं की मजदूरी करते हुए घटना घटित हुआ है मामला छिपाने के लिए घटना के बाद शव को मेडिकल कॉलेज के पास छोड़ दिया गया था जिससे यह पता नहीं चल पा रहा है की घटना कब कहां और कैसे हुआ।
( 0 ) - Comments