news-details
महराजगंज

चोरों के हौंसले बुलंद, लगातार वारदात को दे रहे अंजाम

Advertisement

प्रशासन आरोपियों को पकड़ने में नाकाम

कई मामलों में प्राथमिकी तक नही हुई दर्ज

एक महीने में तीन बाइक चोरी  दो दुकान में हुई चोरी पुलिस के लिए बनी पहेली

 

ठूठीबारी। प्रदेश सरकार अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को हर स्तर पर बेहतर बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। बावजूद इसके ठूठीबारी कोतवाली पुलिस अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रही है। ठूठीबारी पुलिस की निष्क्रियता यह है कि थाना परिसर से महज चंद दूरियों पर हुई चोरियों का आज तक खुलासा करना तो दूर किसी घटना का सुराग तक नहीं लगा पाई , इससे चोरों का मनोबल और बढ़ा हुआ है। सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज होते हुए भी पुलिस के
हाथ खाली है।

बीते जुलाई माह में चोरों ने एसडी होंडा एजेंसी के पीछे सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किए लेकिन लोगो की जगने की आहट से चोर भाग निकले। बीते 1 अगस्त को कस्बे के व्यापारी
के दुकान के सामने से ही चोर बाइक ले उड़े, जिसकी तहरीर के 24 दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। 20 अगस्त को कस्बे के ही गुमटी में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ उसमे रखे तीन हजार रुपए नकद चुरा लिए। 22 अगस्त को बाजार करने आए किशुनपुर निवासी की बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई तो वही 22/23 अगस्त की रात में कस्बे के ही द मल्टीमीडिया स्टोर में एक चोर सब्बल से मेन दरवाजा तोड दुकान में रखा कैश और सामान लेकर रफूचक्कर हो गया। जबकि उक्त वारदात की घटना और चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई अभी इन घटनाओं का खुलासा पुलिस कर ही नहीं पायी  तब तक 31अगस्त शनिवार की रात आठ बजे चौराहे पर खड़ी शक्ति जायसवाल की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जिससे क्षेत्र के लोगो में दहशत और भय का माहौल है। इस संबंध क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस काम कर रही है।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments