news-details
महराजगंज

गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने से किया इंकार

Advertisement

रिपोर्टर  राजकुमार गुप्ता 

ठूूूूठीबारी। भरवलिया गांव में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट के दौरान घायल महिला की उपचार  के दौरान मृत्यु हो गया मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव घर पहुंचा बुधवार की सुबह परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव का दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुआ तो हाथ पांव फूल गये। सूचना पर पहुंचे सीओ नौतनवा जयप्रकश त्रिपाठी , नायब तहसीलदार निचलौल अभिषेक मिश्र, थानाध्यक्ष ठूठीबारी योगेंद्र कुमार भरवलियां गांव पहुँच परिजनों से मिल दाह संस्कार करने के लिए समझाने बुझाने लगे घंटों समझाने बुझाने पर परिजन मानें और पुलिस की मौजूदगी में चंदन नदी घाट पर मृतिका रमावती देवी के पति बाड़ू चौहान द्वारा मुखाग्नि दी गयी। बता दे कि 
ठूठीबारी बीते 31 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र के भरवलिया गांव की रहने वाली रमावती देवी पत्नी बाढ़ूं चौहान ने अपने पड़ोसी कुसुमावती, उमेश चौहान, अशर्फी, ढेबरी पर मारपीट करने और उमेश चौहान पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से संबंधित धाराओं ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन सोमवार को मारपीट में घायल महिला की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसे परिजनों की मदद से सीएचसी निचलौल ले जाया गया लेकिन महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर चारो आरोपितों के विरुद्ध बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  पीएम रिपोर्ट स्पस्ट न होने के कारण विसरा प्रिजर्ब कर भेज दिया गया है।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments