महराजगंज। जिले के एक नामी दोपहिया वाहन शोरूम एसके बजाज पर लोन प्रक्रिया में धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के करमही गांव की रहने वाली मीरा वर्मा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उन्होंने अपने पति जितेंद्र वर्मा के साथ मिलकर उक्त शोरूम से लोन पर बाइक खरीदी थी। इस दौरान उनसे ₹21,800 की रकम ली गई, जबकि दस्तावेजों में ₹19,708 रुपये ही दर्ज हैं। इस तरह ₹2,092 की कथित गड़बड़ी सामने आई है। वहीं शोरूम संचालक की भूमिका भी जांच के घेरे में है।
मीरा वर्मा ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने भुगतान में अंतर की जानकारी शोरूम कर्मचारियों से मांगी तो उन्हें डांटकर भगा दिया गया। इतना ही नहीं, शोरूम संचालक द्वारा उल्टा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी गई। शिकायत में यह भी कहा गया है कि शोरूम ग्राहकों को लोन प्रक्रिया की पूरी जानकारी नहीं देता और उनकी अनभिज्ञता का फायदा उठाकर अतिरिक्त धन वसूला जाता है। इस वजह से आम उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने जांच का जिम्मा अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। यदि जांच में आरोपों की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
( 0 ) - Comments