ठूठीबारी। राधा कृष्ण मंदिर, ठाकुर मंदिर व शिव मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की रथ यात्रा श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम गाजे बाजे के साथ निकाला गया। इस पावन अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लेकर रथ को खींचा और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। रथ यात्रा की तैयारियां कई दिन पहले से शुरू हो गई थीं। श्रद्धालुओं रथ और मंदिर परिसर को फूलों व रंगोली से सजाया। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों को भव्य रथ पर स्थापित किया गया।रथ यात्रा की शुरुआत मंत्रोच्चार और कीर्तन के बीच हुई। भक्तों ने रस्सियों को पकड़कर रथ को खींचा और "जय जगन्नाथ" के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। यात्रा मार्ग में भक्तों ने फूल बरसाए और भजन-कीर्तन किए। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस वर्ष रथ यात्रा में पहले से अधिक संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रथ यात्रा के समापन के बाद महाप्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर विश्वभर पाठक, अरुण पाठक, विनोद वर्मा, कृष्णा पाठक, दीपक गोयल,सत्यम कश्यप, बलिराम पाठक, दिनेश रौनियार,रुबेल श्रीवास्तव, शिव रौनियार,आकाश, नीरज वर्मा,मौर्या आदि मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments