news-details
महराजगंज

गांव में मृतक सुनील का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम

Advertisement

ठूूूूठीबारी। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोदना गांव का 30 वर्षीय निवासी सुनील दिल्ली में पेंटिंग का काम करता था। 24 अगस्त, शनिवार को वह गोरखपुर के रहने वाले अपने मालिक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली जा रहा था। मार्ग में बाराबंकी के समीप एक रोडवेज बस की चपेट में आ जाने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई।जैसे ही सुनील के शव की सूचना उसके परिवार वालों को मिली, पूरा गांव शोकसंतप्त हो गया। ग्राम प्रधान कमलेश साहनी और अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लेकर बोदना गांव पहुंचे। गांव में शव की वापसी पर कोहराम मच गया। मृतक सुनील की पत्नी राधिका और उनके दो छोटे बेटे, अनुराग (10 माह) और अनूुपम (8)का , तथा एक बेटी अनुष्का (7)का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार में मची यह त्रासदी गांव के सभी निवासियों को गहरे दुख में डुबो दिया है।सुनील के परिवार की आर्थिक स्थिति भी चिंताजनक है, क्योंकि वह ही परिवार का मुख्य सहारा था। उसके परिवार के लोग उसकी अचानक मृत्यु से गहरे सदमे में हैं और उनकी स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है और लोग मृतक के परिवार को सांत्वना देने के लिए जुटे हुए हैं।

  • Tags
  • सुनील गुप्ता

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments