ठूूूूठीबारी। बाइक से खाद नेपाल ले जाते समय पुलिस ने तीन लोगों को पकड कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया। मुखबिर की सूचना पर ठूूूूठीबारी कोतवाली पुलिस क्षेत्र के भरवलिया से झरही नदी के रास्ते उर्वरक की तस्करी करने वाले हैं नेपाल राष्ट्र के नवलपरासी जनपद के मनोज और दुर्गविजय के पास से दो-दो बोरी यूरिया बरामद हुई। वहीं शिवसागर के पास से एक बोरी डीएपी खाद बरामद हुआ। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी प्रणव ओझा ने बताया की आरोपियों के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सुपुर्द कर दिया।
( 0 ) - Comments